केदारनाथ में कुदरत का सफेद पहरा: क्या समय पर शुरू हो पाएगी 2026 की यात्रा?
केदारनाथ में कुदरत का सफेद पहरा: क्या समय पर शुरू हो पाएगी 2026 की यात्रा? रुद्रप्रयाग/देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में नए साल के आगाज के साथ ही मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ का धाम इस समय कई फीट गहरी बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने जहाँ पूरी केदारपुरी को चांदी जैसा चमका दिया है, वहीं आगामी 'चारधाम यात्रा 2026' के समय पर शुरू होने को लेकर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पुनर्निर्माण कार्य ठप, मजदूरों का पलायन शुरू केदारनाथ धाम में वर्तमान में 'मास्टर प्लान' के तहत युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहे थे। प्रशासन का लक्ष्य था कि यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं तैयार कर ली जाएं। लेकिन भारी बर्फबारी और शून्य से कई डिग्री नीचे गिरे तापमान के कारण: मशीनें थमी: भारी बर्फ के कारण कंस्ट्रक्शन मशीनें और निर्माण सामग्री बर्फ में दब गई हैं। कामकाज बंद: वुड स्टोन और अन्य कार्यदायी संस्थाओं ने फिलहाल काम रोक दिया है। मजदूरों की वापसी: ...