महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा शून्य: बारामती विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा शून्य: बारामती विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन पुणे/बारामती: महाराष्ट्र की राजनीति के 'अजित दादा' और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार, 28 जनवरी 2026 की सुबह पुणे जिले के बारामती में एक चार्टर्ड विमान हादसे में उनका दुखद निधन हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। कैसे हुआ हादसा? मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए लेयरजेट 45 (Learjet 45) विमान से रवाना हुए थे। वे वहां आगामी जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। समय: सुबह लगभग 8:45 बजे । स्थान: बारामती एयरपोर्ट के रनवे थ्रेशोल्ड के पास। कारण: शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, खराब दृश्यता (Low Visibility) और तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग के वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हो गया और उसमें जोरदार धमाके हुए। विमान में कौन-कौन सवार था? नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कोई ...