प्रधानमंत्री ने संसद भवन में जवाब नहीं दिए- राहुल गाँधी। ।

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी साल 2014 से पहले  विश्व के 609वां अमिर पायदान  पर थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वह रातों-रात विश्व के दूसरे अमिर व्यक्ति बन गए। बर्ष 2014 के बाद भारत में इसी के समानांतर एक और घटना घटित हुई और वह है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन गए। यहीं समानांतर क्रिया आज भारत में सवाल खङा कर दिए है और उसपर से हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट, तो गौतम अडानी को विश्व के 20वां धनी के लिस्ट से बाहर कर दिया।

लोकतंत्र प्रहरी व कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी इसी सम्पूर्ण मामला को लेकर संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से साधारण-साधारण से सवाल किए। लेकिन अफसोस! हमारे प्रधानमंत्री राहुलजी के एक भी सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और ऊपर से भरी संसद भवन के महफ़िल में कविता पाठ-पठन किए- "तुम्हारे पाँव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं।" इसके बाद संसद में बैठे लोग ठहाके लगाए और विपक्ष का मजाक उङाया।

राहुल गाँधी संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा, " आप और अडानी दोनों एक साथ मिलकर विदेश कितने समय गए, अडानी के साथ आपका संबंध कैसे है, अडानी आपके शासन काल में विश्व के दूसरे अमिर हो गए, आप आस्ट्रेलिया गए और उसके बाद आस्ट्रेलिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अडानी को एक बिलियन डॉलर का कर्ज दे दिया, आप बांग्लादेश गए और उसके बाद बांग्लादेश से अडानी को पच्चीस साल के ठेका मिल गया, मुंबई एयर के अधिकारी पर सीबीआई और ईडी की रेड पङती और फिर वे मुंबई एयरपोर्ट अडानी को दे-देते है, अनुभवहीन अडानी को भारत का रक्षा विभाग दे-दिया गया कैसे?"

POPULAR POST

एक सेल्स मैन का काम कर रहें हैं तो आपको इस एक बात का ख्याल अवश्य रखना चाहिए।

एक कप चाय, मिट्टी वाली में - चाय को पीने में जो मजा है, वो मजा सात समन्दर पार जाकर भी नहीं वो कैसे !