उत्तर प्रदेश के आरक्षित शिक्षको की नियुक्ति पर चला बुल्डोजर- योगी मॉडल।।
उत्तर प्रदेश के आरक्षित शिक्षको की नियुक्ति पर चला बुल्डोजर- योगी मॉडल।।
उत्तर प्रदेश का ‘योगी मॉडल’ बुल्डोजर
चलाने के लिए राज्य और देश में प्रसिद्ध हुई। लोगों ने हीं इस व्यवस्था को सर आँखो
पर बैठाया था, आज वहीं व्यवस्था लोगों के लिए गले की हड्डी बनती साबित हो रही है।
आज ये व्यवस्था OBC, SC और ST के शिक्षक नौकरी पर हीं
बुल्डोजर चला दी है।
बर्ष 2018 में योगी सरकार 69000 शिक्षकों के लिए वकेंसी निकाली थी, जिसका परीक्षाफल 2021 के लिस्ट में OBC, SC और ST वर्ग के हजारों लगभग 6800 शिक्षकों का परिणाम घोषित की थी। ये परिणाम आज तक परिणाम हीं रह गए हैं। इन वर्ग से परीक्षा पास किये शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं दी गई है।
ये लोग अब योगी
मॉडल की सरकार से नियुक्ति की माँग कर रहें हैं, लेकिन योगी सरकार इसे नियुक्ति
पत्र देने के विचार में फिलहाल तो नहीं दिख रही है।
क्योंकि इस शिक्षक
बहाली 2018 में सामान्य श्रेणि से परीक्षा पास किये शिक्षकों कि नियुक्ति दे दी गई
है।
योगी सरकार सिर्फ
आरक्षण से परीक्षा पास किये शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा रखी है। यूँ कहें
योगी मॉडल की सरकार इन शिक्षको की नियुक्ति पर बुल्डोजर चला दी है।
अब ये शिक्षक
नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहें है और पुलिस लाठी के बल पर दबा रही है।
आरक्षित शिक्षकों की नियुक्ति पर चला बुल्डोजर || This is Yogi Model || @nalandafive