प्रयागराज का महाकुंभ महंगाई का हुआ शिकार ।। उपराष्ट्रपति का पलटवार।।
प्रयागराज महाकुंभ महंगाई का हुआ शिकार।।उपराष्ट्रपति का
पलटवार।।
हाथ जोङकर कांग्रेस सांसद ने राज्य सभा में कहा कि ये सरकार आस्था और सनातन में विश्वास करती है या
लूट में विश्वास करती है। इस सरकार द्वारा महाकुंभ के नाम पर जनता की जेब में
डकैती क्यों डाली जा रही है।
महाकुंभ जाने वाले हवाई यात्रा को कई गूणा महंगे कर दिए गए हैं। को
लेकर कांग्रेस सांसद द्वारा राज्यसभा में हाथ जोङकर दिया गया बयान के प्रतिउत्तर
में राज्यसभा सभापति महोदय ने बङे प्यार से कहा कि यह महंगाई 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ के महत्व को
दर्शाता है।
कांग्रेस सांसद इतने पर नहीं रूके और उन्होंने आगे राज्य सभा में कहा
मैं सदन में यहीं कहना चाहता हूँ और माननीय मंत्री जी से अनुरोध है कि धर्म के नाम
पर लूट बंद कर दें और सनातन के नाम पर लूट बंद कर दें और इन बढ़ते बेतहाशा किराया
को कम करें या नॉर्मल जो डेली का किराय है उससे डबल कर दें।
इसपर राज्यसभा सभापति महोदय औऱ उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस सांसद को
प्यार से समझाते हुए बोले कि आप तो प्रयाग राज के है। 144 साल बाद महाकुंभ लगा है।
सनतनों के लिए अपने पाचन तंत्र को कुछ बढ़ा दीजिये।
महाकुंभ यात्रा महंगे हो गए हैं के
पक्ष में बोलने वाले कांग्रेस सांसद ने सदन में बताया कि महाकुंभ को जाने वाले
हवाई ज़हाज के हवाई किराया में दो-गूणा से ज्यादा वृद्धि हो गई है। इकोनामी क्लास
के किराया में अत्यर्थ वृद्धि हुई है। चेन्नई से प्रयागराज का किराया 53 हज़ार,
कलकता से प्रयागराज के आऩे-जाने का पैंतिस हज़ार रुपया और हैदराबाद, मुंबई और
दिल्ली से सैंतालिस हज़ार रुपया किराया कर दिये गये हैं।
144 साल के बाद प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर लोग कितना सितम ढायेंगे ये एक बङा सवाल बन गया है। नौबत ये आ गई है कि प्रयागराज का महाकुंभ महंगाई का इतना शिकार चुका है इसकी चर्चा सदन में करनी पङ रही है।