कैसे साफ होगा कि ये मुलाकात गौतम अडानी के लिए किया गया था या नहीं।
कैसे साफ होगा कि ये मुलाकात गौतम अडानी के लिए किया गया था या नहीं!
हाल ही में भारत का पीएम नरेंद्र
मोदी फ्रांस के दौरा पर गए और उसके बाद अमेरिका को गए। जहाँ पत्रकारों ने मोदी से
टेढ़े सवाल किये। अमेरिकी पत्रकार के टेढ़े सवाल को मोदी ने बङे ही नयाब तरीके से
और एक अलग अंदाज में जवाब दिया है कि ख़बर सामने आई है।
अमेरिकी मीडिया के द्वारा पूछे गए इस
सवाल और उसके जवाब के समय भारत का पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
दोनों राष्ट्राध्यक्ष उसी मंच पर एक साथ हीं मौजूद थे।
मोदी के इस जवाब को सुनकर वहाँ मौजूद
सभी लोग दंग रह गए। यहाँ तक की पल भर के लिए अमेरिका राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप जी
भी अश्चर्य में थे।
इतना हीं नहीं अमेरिकी पत्रकार के
सवाल से पहले मोदी जी भी अपसेट हुए उनके चेहरे पर अमूल-चूल परिवर्तन देखा गया।
लेकिन फिर मोदी जी तुरंत अपने-आप को सम्भाला और अमेरिका पत्रकार को ठोस जवाब दिया।
मोदी जी का यह कारनामा जब ये भारत
में आया तो भारत में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। इनका यह वीडियो खूब वायरल हो
रहा है। मोदी द्वारा अमेरिका पत्रकार को दिये गये जबाव का चारों तरफ से वाह-वाही
के संदेश मिल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि वाह! मोदी जी ने क्या जवाब दिया।
हुआ ये है कि अमेरिका राष्ट्रपति और
भारत का प्रधानमंत्री दोनों एक मंच पर खङे होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे
रहे थे। इसी समय अमेरिका के एक पत्रकार महोदय ने मोदी जी से सवाल कर दिया कि क्या
ये मुलाकात अमेरिका में अडानी पर हुए मुकदमे को लेकर किया जा रहा है?
अमेरिका पत्रकार के इस सवाल का जवाब
में मोदी ने तो पहले बच्चों का लेख पढ़ने लगे। भारत एक बसुधैव कुटम्बकम देश है मुद्दा
पर भाषण देने लगे। उसके बाद अचानक अपने जवाब को बदलते हुए मोदी बोला कि ये
व्यक्तिगत मुद्दा है और दो राष्ट्राध्यक्ष कभी व्यक्तिगत मुद्दों पर मुलाकात नहीं
करते।
अब अमेरिका से लेकर भारत तक ये इस बात की चर्चा हो रही है कि भारत का पीएम फ्रांस को गए थे फिर अचानक क्या हुआ कि वह अमेरिक चले गए, जहाँ भारत का उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि अब देखने वाली बात ये होगी कि मोदी और ट्रंप के इस मुलाकात के बाद गौतम अडानी पर कानूनी कार्रवाई किस प्रकार की होती है। यहीं साफ करेगा कि ये मुलाकात गौतम अडानी के लिए किया गया था या नहीं।