बेचे गए सरकारी संस्थाओँ को फिर से राष्ट्रीयकरण होगा ? राहुल गांधी का बङा जवाब।।

बेचे गए सरकारी संस्थाओँ को फिर से राष्ट्रीयकरण होगा ? राहुल गांधी का बङा जवाब।। अब देश के जानकार लोगों के मन में शनैः-शनैः ये बोध होने लग े हैं कि भारत का वर्तमान सरकार जो भारत सरकार के उन तमाम कुछ सरकारी आर्थिक और समाजिक सेवा प्रादन करने वाले संस्थाओँ को प्राईवेट कंपनियाँ के हाथों में बेच दी है, जिससे लोगों को पहले से ज्यादा फजिहत का मूँह देखने पङ रहे हैं तो क्या इसको अब फिर से सरकारी किया जा सकता है? भारत का वर्तमान सरकार जो उन तमाम कुछ सरकारी आर्थिक और समाजिक सेवा प्रादन करने वाले सरकारी संस्थाओँ को प्राईवेट कंपनियाँ के हाथों में बेच दी है क्या इसको अब फिर से सरकारी किया जा सकता है ? इस सवाल का जवाब है ऐसा नहीं किया जा सकता है। और ये जवाब देने वाले हैं भारत का नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने दिया है। राहुल गांधी जी ने मीडिया के सम्बोधन के दरम्यान ये बात कही। एक पत्रकार महोदय ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी से सवाल किया कि भारत के तमाम जितनी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएँ थीं उन संस्थाओं को मोदी जी ने बेच दिया है। तो क्या मोदी के द्वारा बेचे गए उन तमाम सरकारी संस्थानों का ...